✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
राजेंद्र साह और असगर अली की पिटाई मामले में डायल 112 के चालक और होमगार्ड जवान पर गिरी गाज, एसपी ने कहा- पुलिस जनता की सेवा के लिए होती है
सिवान: भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली नगवां गांव में डायल 112 की गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा एक बुजुर्ग राजेंद्र साह और युवक असगर अली की लाठी से पिटाई एवं गाली-गलौज करते हुए वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।
प्रभारी एसपी नीरज कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई थी।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो में डायल 112 के चालक मनोरंजन सिंह और होमगार्ड जवान दयानंद सिंह बुजुर्ग व युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की सत्यता और दोषियों की पहचान होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया।
एसपी ने सख्त शब्दों में कहा कि, “पुलिस जनता की सेवा के लिए होती है, ना कि उन्हें मारने या अभद्रता करने के लिए। कानून हाथ में लेने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
बताते चलें कि वायरल वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी पीड़ितों पर गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए लाठी से पीटते नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की छवि पर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों दोषियों को निलंबित कर दिया गया।
