✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गोरेयाकोठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिस्टल, कट्टा, गोली, चाकू, चोरी की मोबाइल और बाइक बरामद
गोरेयाकोठी (सिवान) : थाना क्षेत्र के सरेयां गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बगीचे से बुधवार की शाम बड़ी घटना की साजिश रच रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं पूछताछ के बाद चोरी की मोबाइल के साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुअनि अंकित ओझा व अन्य पुलिस बल के साथ क्षेत्र में छापेमारी के दौरान सूचना मिली कि तीन बदमाश हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर सरेयां बगीचे में छापेमारी की गई, जहां तीनों बदमाशों को भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों में दारौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा निवासी विजय कुमार साह के पास से पिस्टल, चार गोली व एक मोबाइल, शब्बू हुसैन के पास से कट्टा और एक गोली, झझवां निवासी रोहित कुमार के पास से फोल्डेबल चाकू और मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने लूटी गई एक मोबाइल कार्तिक कुमार के पास होने की बात बताई, जिसे पुलिस ने उसके घर से बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शब्बू हुसैन पर पहले से आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
