✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
महाराजगंज के तक्कीपुर गांव में सड़क किनारे तालाब से शव बरामद, पहचान नहीं
महाराजगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव स्थित एक तालाब से गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
बताया जाता है कि कुछ ग्रामीण किसी कार्यवश तालाब की ओर गए थे, तभी महाराजगंज-पैगंबरपुर मुख्य मार्ग किनारे स्थित तालाब में शव को तैरता देख हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना महाराजगंज थाना को दी।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान भेज दिया। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के थाना क्षेत्रों में लापता लोगों की जानकारी खंगाली जा रही है।
