Explore

Search

July 12, 2025 8:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिसवन : शिक्षकों के आपसी वर्चस्व विवाद की जांच को डीईओ पहुंचे विद्यालय

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

छितौली के मधुसूदन उच्च विद्यालय में शिक्षकों के बीच गाली-गलौज और गुटबाजी की जांच, डीईओ ने कई विद्यालयों का किया निरीक्षण

सिसवन (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के छितौली स्थित मधुसूदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में बीते सप्ताह शिक्षकों के बीच हुए आपसी वर्चस्व के विवाद और गाली-गलौज की घटना की जांच गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की।

विद्यालय पहुंचकर डीईओ ने संबंधित शिक्षकों से घटना की जानकारी ली और उनका पक्ष भी सुना। गौरतलब है कि बीते सप्ताह विद्यालय के कार्यालय में राजनीतिक चर्चा और आपसी गुटबाजी को लेकर चार शिक्षकों – सुरेंद्र शर्मा, अभय सिंह, राजू प्रसाद और प्रभारी ब्रजेश कुमार – के बीच तीखी बहस हो गई थी। यह विवाद गाली-गलौज और धमकी तक पहुंच गया था, जिसकी रिकॉर्डिंग किसी ने कर ली और वह गांव में फैल गई।

ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य संतोष तिवारी से की, जिसकी सूचना पर बुधवार को बीईओ चंद्रभान सिंह ने प्रारंभिक जांच की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रभारी एक अप्रशिक्षित शिक्षक हैं, जिनका अन्य शिक्षकों पर कोई नियंत्रण नहीं है। पठन-पाठन व्यवस्था लचर हो चुकी है और प्रायोगिक परीक्षा में वसूली आम बात बन गई है।

डीईओ ने इसी क्रम में आदर्श मध्य विद्यालय छितौली, प्राथमिक विद्यालय मधवापुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एमडीएम किचन, गोदाम, शिक्षकों की उपस्थिति, ऑनलाइन हाजिरी, और सीएल पर रहे शिक्षकों की छुट्टियों के आवेदन की जांच की।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी में एक कक्ष बंद पाए जाने पर उन्होंने कारण पूछा। उन्होंने वहां कक्षा 7 और 8 के बच्चों से हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषयों में सवाल पूछे। साथ ही शिक्षक उत्तम पाठक और अनूप मिश्रा से कबीरदास के दोहे की व्याख्या भी करवाई।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर