✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा बड़का टोला निवासी कलिस्टर यादव ने थाने में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने और रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि मड़कन निवासी चंदन राम, सूरज राम और आकाश राम पड़ोस की कोचिंग जाने वाली छात्राओं पर छींटाकशी करते थे। इस मामले की शिकायत इन आरोपियों के स्वजनों से करने पर वे नाराज हो गए और टेढ़ीघाट बाजार में उनके पुत्र नीतीश यादव के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इसके अलावा आरोपियों ने नीतीश यादव की जेब से 800 रुपये भी निकाल लिए।
थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।