Explore

Search

November 7, 2025 8:46 am

हुसैनगंज: बांसवाड़ी में शराब छुपाने से मना करने पर मां-पुत्र को किया घायल

✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ

हुसैनगंज: थाना क्षेत्र के हबीबनगर में बांसवाड़ी में शराब छुपाने से मना करने पर शराब तस्करों और उनके स्वजनों ने एक किशोर पर हमला कर उसका दांत तोड़ दिया। इस मामले में पीड़ित युवक की मां संजू देवी ने 27 जनवरी को थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है।

संजू देवी ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के गमलु यादव और उनके पुत्र उनकी बांसवाड़ी में अवैध शराब रखकर बिक्री करते हैं। 26 जनवरी की शाम करीब छह बजे जब उनका पुत्र रवि कुमार ने बांसवाड़ी में शराब रखने से मना किया, तो गमलु यादव, नितेश यादव, अर्जुन यादव, मुन्ना यादव, सरस्वती देवी, रीना देवी और अंकिता देवी ने उसे लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इस हमले में किशोर का दांत भी टूट गया।

पुत्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब संजू देवी मौके पर पहुंचीं, तो आरोपितों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया और उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया।

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर