Explore

Search

November 7, 2025 9:38 am

हुसैनगंज प्रखंड के सात महादलित टोलों में विकास शिविर आयोजित

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

बीडीओ राहुल कुमार की अगुवाई में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

हुसैनगंज (सिवान) : बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों के महादलित टोलों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई बीडीओ राहुल कुमार ने की। शिविरों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को बिहार महादलित विकास मिशन की 22 योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर सिधवल पंचायत के पूरब टोला आंबेडकर नगर, हबीबनगर के नथुनी राम के दरवाजे, हथौड़ा बउली टोला में सत्यदेव बैठा के दरवाजे, खानपुर खैरांटी नई बस्ती में राजेंद्र राम के दरवाजे, पश्चिमी हरिहांस के लोहिया भवन, पूर्वी हरिहांस में सोहन राम के दरवाजे एवं छपियां खुर्द में शंभू मांझी के दरवाजे पर आयोजित किए गए।

इन शिविरों के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, कन्या उत्थान योजना, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कौशल विकास योजना जैसी मूलभूत योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही मौके पर जन्म प्रमाणपत्र, राशन कार्ड और जॉब कार्ड का वितरण भी किया गया।

उद्देश्य था कि महादलित समुदाय को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर