✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हुसैनगंज के चिक टोली मोहल्ला निवासी भोलू कुरैशी की इलाज के दौरान मौत, पिकअप चालक फरार
हुसैनगंज (सिवान) : आंदर-सिवान मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम बघौनी के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान हुसैनगंज के चिक टोली मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय भोलू कुरैशी के रूप में हुई है। घायल भाई का नाम कौसर कुरैशी है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दोनों भाई आंदर बाजार में मटन-चिकन दुकान चलाते थे और उसी क्रम में बाइक से जा रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान भोलू कुरैशी की मौत हो गई, जबकि बड़े भाई का इलाज जारी है।मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके दो छोटे बच्चे हैं।