✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हथियारबंद बदमाशों ने मोहल्ले में की अंधाधुंध गोलीबारी, पुलिस जांच में जुटी
सिवान (बिहार) : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव स्थित यादव बस्ती में गुरुवार की देर रात दर्जनों हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है।
घटना के संबंध में पीड़िता विद्यावती देवी, जो नंदजी यादव की पत्नी हैं, ने थाने में आवेदन देकर बताया कि 15 मई की रात लगभग 9:30 बजे एक दर्जन से अधिक बदमाश राइफल, पिस्टल और कारबाइन से लैस होकर उनके दरवाजे पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और पूरे मोहल्ले में घूम-घूमकर अंधाधुंध फायरिंग की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी बदमाश फरार हो चुके थे। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। पीड़िता के आवेदन पर 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।