Explore

Search

November 11, 2025 5:06 am

हिना शहाब के आवास पर बैठक आयोजित,30 को सिवान आएंगे तेजस्वी

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

सिवान: रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक दिवंगत पूर्व सांसद डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन के नया किला स्थित आवास पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राजद नेत्री एवं लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी हिना शहाब ने की। इस बैठक में जिले की सभी आठ विधानसभाओं के राजद कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिना शहाब ने कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “किसी भी संगठन के लिए अनुशासन और आपसी मेल-जोल आवश्यक हैं। मेरे पति डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन राजद के संस्थापक सदस्य थे, और उनकी नीतियों व सिद्धांतों में पूरा विश्वास रखते थे। उन्होंने दल की मजबूती के लिए कार्य किया, और हम भी उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए संगठन को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम 30 जनवरी को सिवान के होटल सफायर इन में आयोजित है। कार्यकर्ताओं से अनुशासन बनाए रखते हुए तेजस्वी यादव के दिशा-निर्देशों का पालन करने और उनके संदेश को आम जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि 2025 में जनहित के लिए काम करने वाली महागठबंधन की राजद नेतृत्व वाली सरकार बनाने में हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

इस बैठक में पूर्व विधान पार्षद, जिला पार्षद, मुखिया, वार्ड पार्षद सहित राजद संगठन के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे। राजद नेता उमेश कुमार ने बैठक की जानकारी दी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर