Explore

Search

November 11, 2025 3:22 am

हसनपुरा : हथियार के बल पर 50 हजार नकद सहित एक लाख के हार्डवेयर का सामान छीना

 

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

लहेजी बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों का तांडव, दुकानदार से की मारपीट, केस दर्ज

हसनपुरा (सिवान): एम. एच. नगर थाना क्षेत्र के लहेजी बाजार स्थित एक हार्डवेयर एवं खाद-बीज विक्रेता की दुकान में शुक्रवार सुबह बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 50 हजार रुपये नकद और लगभग एक लाख रुपये मूल्य के हार्डवेयर सामान समेत सोने की चेन लूट ली।

घटना के दौरान दुकानदार सुरेश प्रसाद यादव ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गमछा से गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की गई। घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित दुकानदार सुरेश प्रसाद यादव ने थाने में पांच नामजद एवं चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना 10 मई की सुबह करीब 8 बजे उस समय हुई जब वे अपनी दुकान खोल रहे थे।

थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर