Explore

Search

November 15, 2025 7:51 am

हसनपुरा : महिला पर जानलेवा हमला कर झाड़ियों में फेंका, हालत गंभीर

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

हसनपुरा में बदमाशों की हैवानियत, घायल महिला पीएमसीएच पटना रेफर

हसनपुरा (सिवान) : एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी गांव में एक महिला पर जानलेवा हमला कर उसे झाड़ियों में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की पहचान स्व. जनार्दन शर्मा की 38 वर्षीय पुत्री शीला कुमारी के रूप में हुई है।

बुधवार की सुबह गांव के ब्रह्म स्थान के समीप पुल के नीचे झाड़ी में महिला को बेहोशी की हालत में देखा गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना थाने व डायल 112 को दी। मौके पर पहुंचे पुअनि सोहन मिश्रा ने डायल 112 की मदद से महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हसनपुरा पहुंचाया। वहां से गंभीर स्थिति में उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया और फिर पटना पीएमसीएच भेजा गया।

थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि महिला अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है, फर्दबयान के बाद ही घटना की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर