✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
एमएच नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में मंगलवार की रात संदेहास्पद परिस्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय निशा कुमारी के रूप में हुई, जो पकड़ी निवासी तारकेश्वर प्रसाद की पत्नी थीं। निशा कुमारी की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी, और उनका पति बाहर काम करते हैं।
सूत्रों के अनुसार, निशा को मंगलवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर स्वजन गुरुजवा जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही निशा की मौत हो गई।
पुलिस ने मामले की सूचना पाकर जांच शुरू की। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद इसे स्वजनों को सौंप दिया गया। बुधवार सुबह निशा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
घटना के बाद मृतका के माता-पिता सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, निशा की मौत के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।