Explore

Search

November 7, 2025 8:01 am

सीवान: 19 वर्ष बाद भी इरफान का सुराग नहीं, स्वजनों ने धरना देकर सीबीआई जांच की मांग

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सीवान: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला निवासी इरफान खान के लापता हुए 19 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इसको लेकर पीड़ित स्वजनों ने बुधवार को समाहरणालय गेट पर धरना प्रदर्शन किया। धरने में शामिल लोगों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

स्वजनों ने बताया कि 29 जनवरी 2006 को सुबह 8:30 बजे मोहम्मद इरफान को उसका कथित दोस्त मेराजुद्दीन उर्फ मुन्ना मियां अपनी बाइक पर कहीं ले गया था, लेकिन इसके बाद से वह लापता हो गया। घटना के दो महीने बाद 20 मार्च को पुलिस दबाव के कारण मुन्ना की बरामदगी हुई, लेकिन उसने इरफान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इस मामले में मुन्ना समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, और पुलिस ने न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज कराया। हालांकि, अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है

परिवार को अब भी इरफान के लौटने की उम्मीद

इरफान के बड़े भाई मो. सिदुल्लह खान ने कहा कि हमारा परिवार आज भी उसके लौटने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस न तो इरफान को बरामद कर पाई और न ही कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर न्याय दिलाने की अपील की

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर