✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सीवान: रेलवे कॉलोनी स्थित माल गोदाम के कर्मी के आवास से बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने नकद, आभूषण सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली। गुरुवार सुबह जब कर्मी सोकर उठे, तब इस घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी को दी।
घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की। सीनियर सीसीटीसी जितेंद्र कुमार शर्मा ने इस संबंध में जीआरपी में आवेदन दिया, लेकिन जीआरपी ने इसे नगर थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए आवेदन लेने से इनकार कर दिया।
शर्मा ने बताया कि रेलवे कॉलोनी स्थित उनके आवास संख्या टीवन एसी में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। रात में चोर आवास के पीछे से प्रवेश कर गए। चोरों ने घर के अंदर से 45,000 रुपये के आभूषण, 30,000 रुपये नकद, छोटे पर्स में रखे 5,500 रुपये, और एक मोबाइल फोन चुरा लिया।
सुबह जब परिवार जागा, तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। आवास के सामने खाली जगह पर चोरों ने पर्स में से सामान और पैसे निकालने के बाद पर्स फेंक दिया था।