✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे और जयकारों के साथ निकली कलश यात्रा, सरयू तट से जल भरकर यज्ञ स्थल पर हुई पूजा
सिसवन (सिवान) : प्रखंड के रामगढ़ पंचायत स्थित पिपरा गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे और भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए सरयू नदी तट तक पहुंची, जहां यज्ञाचार्य सुजीत तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन कर कलश में जल भरा। इसके बाद श्रद्धालु यज्ञ स्थल लौटे और भगवान गणेश की पूजा के साथ महायज्ञ की शुरुआत की गई।
पूरे रास्ते में ‘जय श्रीराम’, ‘जय हनुमान’, ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ते में शीतल जल की व्यवस्था की गई थी। मंदिर समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
आयोजन समिति ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति 24 मई को होगी। इस अवसर पर अयोध्या से पधारीं कथा वाचिका कनकेश्वरी महाराज प्रतिदिन शाम छह बजे से रात 10 बजे तक श्री हनुमत कथा सुनाएंगी। आयोजन को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है।