✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिसवन (सिवान), प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर सभागार में शुक्रवार को प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने की, जिसमें पीडीएस दुकानदारों ने अपनी लंबित आठ सूत्री मांगों को लेकर एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की।
पीडीएस दुकानदारों की प्रमुख मांगें:
- 30 हजार रुपये प्रति माह मानदेय।
- कमीशन में वृद्धि।
- अनुकंपा नीति लागू करना।
- साप्ताहिक अवकाश।
- गोदाम से अनाज की सही नाप-तौल कराना।
- सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना।
- समय पर बकाया भुगतान।
- अन्य बुनियादी सुविधाओं की बहाली।
बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वान पर पूरे बिहार के जन वितरण विक्रेता 1 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। इस हड़ताल के कारण आवश्यक वस्तुओं के उठाव और वितरण में बाधा आ सकती है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है।
बैठक में डीलर उदयशंकर राम, सोनी देवी, मो. इरफान, कौशल मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र सिंह समेत अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।