✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: बिहार गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार को थाली पीटकर नाराजगी व्यक्त की। आंदोलन का नेतृत्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने किया, जो शहर के पुरानी जेल स्थित बिहार रक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर से शुरू हुआ। गृह रक्षकों ने थाली बजाते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए समाहरणालय तक मार्च किया, जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो सभी गृह रक्षक अपने कार्य का बहिष्कार करेंगे और अपनी राइफल और गोलियां पुलिस केंद्र में जमा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस आंदोलन में जिला सचिव रमेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रविंदर पाल, शिवजी प्रसाद गुप्ता, परशुराम सिंह, हरेराम पांडेय, और मो. इब्राहिम समेत सैकड़ों गृह रक्षक शामिल हुए।