Explore

Search

November 11, 2025 4:07 am

सिवान : 17वें जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए पंजीयन शुरू

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में स्थानीय जैक हॉस्पिटल पर जिला संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने बताया कि 17वें जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए पंजीयन शुरू हो गया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-12, अंडर-14, और अंडर-16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। जिला स्तर पर सफल अंडर-14 और अंडर-16 के खिलाड़ी सीधे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होंगे, जबकि अंडर-12 के खिलाड़ियों को अगले वर्ष के लिए तैयार किया जाएगा।

डॉ. एहतेशाम ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी यूआईडी अनिवार्य है। जिन खिलाड़ियों के पास यूआईडी नहीं है, वे फेडरेशन की वेबसाइट से इसे स्वयं जेनरेट कर सकते हैं।

उपाध्यक्ष सह एशियन चैंपियन पद्म बिलोचन गिरी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी संभावित हैदराबाद के स्पोर्ट्स सिटी में आयोजित होने वाले 20वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में भाग लेंगे।

इस अवसर पर सचिव डॉ. अमीर उल हक, उपाध्यक्ष जावेद अशरफ खान, डॉ. आसिफ हुसैन, उप-सचिव अधिवक्ता कबीर अहमद, तकनीकी निदेशक विनय कुमार, महिला राष्ट्रीय कोच पूजा कुमारी, सह सचिव दिलीप कुमार, अधिवक्ता दाऊद अली, सदस्य साबिर इमाम और ख्वाजा मोनाम अहमद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर