Explore

Search

November 7, 2025 8:13 am

सिवान :10 तक जागरूकता अभियान व निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का होगा आयोजन

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: पहले के दशकों में कैंसर को लाइलाज माना जाता था, लेकिन आज के समय में इस बीमारी का इलाज पूरी तरह संभव है, बशर्ते समय पर इसकी पहचान हो। इसी उद्देश्य से कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोमवार को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सदर अस्पताल में लोगों की स्क्रीनिंग की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि 10 फरवरी तक नियमित रूप से कैंसर चिकित्सा परामर्श सह जागरूकता शिविर का संचालन किया जाएगा। इस शिविर में संभावित मरीजों की सामान्य स्क्रीनिंग कर जांच की जाएगी, जिसके पश्चात आवश्यक चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा कैंसर रोगियों की प्रारंभिक पहचान की जाएगी।

जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अब्दुल शमीम खान व होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ चिकित्सक एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष वर्ल्ड कैंसर डे की थीम ‘United by Uniqueness’ रखी गई है। इस थीम का उद्देश्य यह संदेश देना है कि कैंसर केवल इलाज से नहीं जीता जा सकता, बल्कि यह एक लड़ाई है जिसे मिलकर लड़ना और जड़ से खत्म करना आवश्यक है।

विशेषज्ञों ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। इसके विभिन्न कारणों और लक्षणों की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि समय पर इसकी पहचान कर उचित इलाज कराया जा सके।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर