✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गला दबाकर व चाकू मारकर की गई हत्या, टंकी में छिपाया शव, इलाके में सनसनी
सिवान (बिहार) : नगर थाना क्षेत्र के पाल नगर में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां छपरा के प्रॉपर्टी डीलर सह तेल व्यवसायी वीरेंद्र प्रसाद की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उनका शव उनके ही नवनिर्मित मकान की शौचालय टंकी में डाल दिया गया।
मृतक की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र सिवान के पाल नगर में मकान बनवा रहे थे और वहीं पर रह भी रहे थे। गुरुवार को वह अपनी पत्नी को बाइक से गांव छोड़ने के बाद छपरा गए थे, फिर शाम करीब चार बजे सिवान लौटे। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया।
रात में जब पत्नी ने संपर्क किया और फोन नहीं उठा तो उन्होंने डायल 112 को कॉल कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शुरुआती जांच में कुछ नहीं मिला, लेकिन एक महिला सिपाही को टंकी के पास चाकू मिला, जिसके बाद टंकी की तलाशी में शव बरामद हुआ।
नगर थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या की वजह भूमि विवाद मानी जा रही है। हालांकि अभी मृतक के परिजनों की ओर से थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।