Explore

Search

November 11, 2025 4:09 am

सिवान : सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को ले डीएम ने दिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान : जिले में तीन फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा अर्चना होगी। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में डीजे संचालकों के साथ बैठक कर बांड भरवाएं। यदि कहीं डीजे का प्रयोग होता है, तो संबंधित संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बिना लाइसेंस के सार्वजनिक स्थल पर पूजा पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी। पूजा स्थलों पर राजनीतिक या अश्लील गाने पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। कोचिंग संस्थानों में आयोजित सरस्वती पूजा पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि छात्रों के व्यवहार पर नजर रखी जा सके।

शरारती तत्वों की पहचान कर होगी कार्रवाई
डीएम ने स्पष्ट किया कि शरारती तत्वों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिक से अधिक शरारती तत्वों के विरुद्ध विधिसम्मत बंध पत्र भरवाने का निर्देश दिया गया है। सदर व महाराजगंज एसडीओ और एसडीपीओ को स्वयं क्षेत्र में गश्त कर स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।

विसर्जन मार्ग पर सुरक्षा और बिजली आपूर्ति का ध्यान
मूर्ति विसर्जन वाले मार्ग पर ढीले और जर्जर तारों को विद्युत विभाग से समन्वय कर ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। विसर्जन जुलूस की फोटोग्राफी करवाने की भी व्यवस्था की जाएगी। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता तय की गई है, साथ ही फायर ऑडिट कराए जाने का निर्देश भी दिया गया है।

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
पूजा और विसर्जन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी। भ्रामक और झूठी खबरें प्रसारित करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग और छापेमारी करने का निर्देश मध निषेध विभाग को दिया गया है।

सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर