Explore

Search

November 7, 2025 9:43 am

सिवान : सड़क पर सुरक्षित सफर एक बड़ी चुनौती

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर गुरुवार को यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन और साइंटिफिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में डीएवी पीजी कॉलेज के दाढ़ी बाबा सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय “सड़क पर सुरक्षित सफर और नशा निवारण में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का महत्व” था। इस दौरान निबंध लेखन और चित्रकला प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

सेमिनार की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि डीपीआरओ कन्हैया कुमार, ट्रैफिक डीएसपी शैलेश प्रीतम, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. के. पी. गोस्वामी, प्रो. शमशाद अहमद समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर किया गया।

डॉ. शाहनवाज आलम ने इस अवसर पर कहा कि सड़क पर सुरक्षित सफर और नशे के गिरफ्त में आ रहे युवाओं को बचाना आज की एक बड़ी सामाजिक चुनौती है। उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से इस समस्या के समाधान पर जोर दिया। यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने स्वागत गान और नाटक के जरिए नशे से बचने का संदेश दिया।

ट्रैफिक डीएसपी शैलेश प्रीतम ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। मनोचिकित्सक डॉ. पंकज कुमार गुप्ता ने पुनर्वास के दृष्टिकोण पर अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर डॉ. रबाब फातिमा, प्रो. इमाम अली, प्रो. निवेदिता प्रियदर्शिनी, प्रो. रूचिका जरयाल, डॉ. नसीम, डॉ. नावेद अंजुम, डॉ. धनंजय यादव, डॉ. पवन कुमार, अबरार अहमद सहित कई विद्वतजन उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर