✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का अभियान बुधवार को तेजी से चला। अस्पताल रोड पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। इस दौरान नालियों के ऊपर किए गए अवैध निर्माण और दुकानों के बाहर सजाए गए सामान को हटा दिया गया।
सदर सीओ रवि शेखर और नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी उज्जवल कुमार के नेतृत्व में चले इस अभियान में भारी पुलिस बल तैनात रहा। अस्पताल रोड के दोनों छोर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। पक्के निर्माण को बुलडोजर से तोड़ दिया गया, जबकि ठेले वालों और सामान बाहर रखने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया और उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों और घरों के बाहर किए गए पक्के निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमण करने वालों में भय का माहौल है, जबकि स्थानीय लोग प्रशासन की इस सख्ती की सराहना कर रहे हैं।