Explore

Search

November 7, 2025 8:51 am

सिवान : “राहुल गांधी के बहकावे में नहीं आएगी बिहार की जनता” – जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

बिहार ने दिखाया रास्ता, जातीय जनगणना पर JDU का पलटवार, कांग्रेस पर लगाए राजनीतिक भटकाव के आरोप

सिवान (बिहार) : जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने रविवार को जिला अतिथि गृह के सभागार में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जातीय जनगणना पर दिए गए बयानों को “झूठा और भ्रामक” करार दिया। जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने कहा कि “यहां की जनता राहुल गांधी के बहकावे में नहीं आएगी, क्योंकि हमारे नेता ज़मीन पर काम करते हैं, सिर्फ मंच से भावनात्मक नाटक नहीं करते।”

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी की टिप्पणियां पूरी तरह से तथ्यहीन हैं। बिहार देश का पहला राज्य है जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार ने जातीय आधारित सर्वेक्षण शुरू किया और 215 पन्नों की रिपोर्ट सार्वजनिक की। इसमें 215 जातियों की विस्तृत सूची दी गई है। इसके मुकाबले तेलंगाना सरकार ने अभी तक आंकड़े सार्वजनिक तक नहीं किए, बावजूद इसके राहुल गांधी इसे ‘तेलंगाना मॉडल’ बता रहे हैं।

जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा, “राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन्हें बिहार पुलिस ने रोका, लेकिन अगर पुलिस ने रोका, तो वह कार्यक्रम में पहुंचे कैसे? ये बयान सिर्फ एक ड्रामा है।”

उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि यह वही पार्टी है जिसने आपातकाल के दौरान संविधान और प्रेस की आज़ादी को कुचला था, और आज लोकतंत्र की बात कर रही है।

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष के साथ जदयू के मुख्य प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, मीडिया प्रभारी संतोष कुंवर, और जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर