Explore

Search

November 7, 2025 8:35 am

सिवान में दो बाइकों की टक्कर, पांच युवक घायल

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
कर्णपुरा के समीप हुआ हादसा, सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज

सिवान : सिवान-मलमलिया मुख्य पथ पर कर्णपुरा के पास मंगलवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायलों की पहचान सारण के मशरक निवासी रोहित कुमार, नितेश कुमार तथा बसंतपुर निवासी दयानंद प्रसाद, सिपाही प्रसाद और सोनू कुमार के रूप में की गई है।

घायल रोहित कुमार ने बताया कि वे दोनों महादेवा से मशरक लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। वहीं दूसरी बाइक पर सवार सोनू कुमार ने बताया कि उनकी बाइक को भी उसी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर