✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: व्यवहार न्यायालय सिवान में मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोतीश कुमार सिंह ने न्यायिक पदाधिकारीगण और कर्मचारियों को मतदान के लिए संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने सभी से मतदान में सक्रिय भागीदारी और प्रत्येक मतदान अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री मनोज कुमार 2, श्री विजय कृष्ण सिंह (एडीजे प्रथम), नरेंद्र कुमार (एडीजे 2), संजय कुमार सिन्हा (एडीजे 3), उमाशंकर (एडीजे 5), राजेश रंजन द्विवेदी, संतोष कुमार (विशेष उत्पाद न्यायाधीश), श्रीमती प्रतिभा (एडीजे 6), राकेश कुमार पांडे (एडीजे 7), शशि भूषण कुमार (एडीजे 8), राजीव रंजन द्विवेदी (एडीजे 9), अमित कुमार पांडे (एडीजे 10), मनीष कुमार पांडे (एडीजे 11), और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार पांडे समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, सुनील कुमार सिंह (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार), अभिषेक कुमार (अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम), मनोज कुमार (एसीजेएम 3), बबीता सिंह (एसीजेएम 4), रवि कुमार (एसीजेएम 5), और अन्य न्यायिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
अधिवक्तागण में शंभू दत्त शुक्ला (अध्यक्ष), नवेंदु शेखर दीपक (महासचिव), और एडवोकेट गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न ने कार्यक्रम की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
कार्यक्रम में सभी ने एकजुट होकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान को अनिवार्य जिम्मेदारी मानते हुए सक्रियता से हिस्सा लेने का संकल्प लिया।