Explore

Search

November 15, 2025 7:38 am

सिवान : बिजली कंपनी ने शहर में 42 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान : बिजली कंपनी ने शनिवार को अभियान चलाकर शहर के 42 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए। इन उपभोक्ताओं पर कुल पांच लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया था।

शहरी सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि यह अभियान फतेहपुर बाईपास, कागजी मोहल्ला, दरबार रोड, एमएम कॉलोनी, लक्ष्मीपुर और आनदर ढाला समेत कई क्षेत्रों में चलाया गया। इस दौरान बकायेदारों से लगभग तीन लाख रुपये का ऑन-द-स्पॉट बिल भुगतान भी कराया गया।

इस कार्रवाई में जेई कुंदन कुमार, गौतम कुमार, पंकज कुमार, सुपरवाइजर धनु सहित कई बिजलीकर्मी शामिल थे। कंपनी का कहना है कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाकर बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर