✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान, शहर के शेखर सिनेमा के नजदीक स्थित संतोषी माता मंदिर में आधा दर्जन देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया है। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार मांगलिक कार्यक्रमों से की गई। इससे पहले हल्दी कुटाई की रस्म संपन्न हुई, जिसके बाद संध्या में माता, बहनों और श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण किया। मटकोड़ का कार्यक्रम पंचमंदिरा पोखर के समीप आयोजित किया गया।
आज निकलेगी 2501 श्रद्धालुओं की भव्य कलश यात्रा
शनिवार सुबह 8:00 बजे मंदिर परिसर से 2501 कन्याएं, महिलाएं और श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा शांति वृक्ष, मौलेश्वरी चौक होते हुए कागजी मुहल्ला दाहा नदी घाट पर पहुंचेगी, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद श्रद्धालु मंदिर लौटकर कलश में भरे जल से पूजा-अर्चना करेंगे और फिर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
महायज्ञ का विस्तृत कार्यक्रम
- 2 फरवरी (रविवार): मंदिर में वेदी पूजन, आवाहन, अग्नि स्थापना और अधिवास कार्यक्रम।
- 3 फरवरी (सोमवार): वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, अर्द्धनारीश्वर, हनुमान जी और भैरव बाबा की मूर्तियों की स्थापना। संध्या में पूर्णाहुति और विसर्जन के साथ देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना होगी।
- महायज्ञ के दौरान: प्रतिदिन वृंदावन की प्रसिद्ध कथा वाचिका मालती मंजरी कथा वाचन करेंगी।
- श्रद्धालुओं के लिए: प्रतिदिन महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा, जहां दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।