✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
25 लाख के जेवरात, 70 हजार नकद व महंगे कपड़े ले उड़े चोर, पुलिस जांच में जुटी
सिवान : नगर थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड संख्या 25 में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़ित पूर्व प्रधानाध्यापक बाबूलाल यादव ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि रात में सभी परिजन अपने-अपने कमरों में सोए थे। एक कमरा जिसमें कोई नहीं था, वहां की खिड़की का ग्रिल और जाली तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमीरा को तोड़कर करीब 25 से 26 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, 70 हजार रुपये नकद तथा महिलाओं के महंगे कपड़े लेकर फरार हो गए।
चोरों ने चार से पांच सूटकेसों को तोड़कर उसमें रखा सामान निकाल लिया और सूटकेसों को घर के पीछे खेत में फेंक दिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर हुई, जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत है।