✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस पराक्रम दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नेताजी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।
महाराजगंज अनुमंडल:
महाराजगंज के नखास चौक स्थित सती माई स्थान परिसर में बाबा महेंद्रनाथ सेवा मंच और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी का जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, विस्तारक दिलीप सिंह, डॉ. मृत्युंजय कुमार सीकू, हरिशंकर आशीष, पारसनाथ द्विवेदी, आत्मा कुमार सिंह, अमित सिंह, अरुण सिंह, मनंजय सिंह, प्रमोद कुमार, और राजेश सिंह ने माल्यार्पण कर नेताजी को श्रद्धांजलि दी।
दारौंदा प्रखंड:
दारौंदा मुख्यालय में नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ पूनम दीक्षित, जिला पार्षद धर्मेंद्र यादव, राजद नेता मुन्ना शाही, उमेश सिंह, उप प्रखंड प्रमुख हरीश यादव, मंटू तिवारी, गणेश सिंह, और छोटे खां ने माल्यार्पण किया और केक काटकर जन्म दिवस मनाया। वक्ताओं ने नेताजी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को प्रेरणास्रोत बताया।
जीरादेई प्रखंड:
विजयीपुर स्थित जयप्रकाश उच्च विद्यालय में नेताजी का जन्म दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अर्चना सिन्हा ने कहा कि नेताजी के आदर्श आज भी प्रेरणा देते हैं। घनश्याम सिन्हा, अंगद प्रसाद, राम प्रवेश यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस दिन आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने नेताजी की राष्ट्रभक्ति, बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला।