✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: महादेवा स्थित सामाजिक न्यायिक युवा शक्ति शैक्षणिक चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के विस्तार पर चर्चा करना था।
संगठन के संस्थापक रिंकू पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए इसके विस्तार पर ध्यान देना जरूरी है। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से प्रमोद सिंह को जिला मीडिया प्रभारी, अश्विनी सिंह उर्फ महाराजा सिंह को जिला उपाध्यक्ष, अमित पांडेय को जिला सचिव, और राजकुमार ठाकुर को जिला उप सचिव नियुक्त किया गया।
यह निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिले।
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि हृदयानंद पांडेय, मुन्ना यादव, विकास सिंह, अभिमन्यु सिंह, धनंजय सिंह, विद्यार्थी पटेल, प्रद्युम्न सिंह, राजू पांडेय, नागेंद्र सिंह, युवा अधिवक्ता सिद्धेश्वर नाथ पांडेय, अधिवक्ता अमृत श्रीवास्तव, उपमुखिया आनंद यादव, सचिन दुबे, और समरजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।