✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखरांव निवासी गीता देवी के रूप में हुई है। महिला की मौत की जानकारी मिलते ही स्वजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया कि गीता देवी के बच्चेदानी में गांठ थी, जिसे निकलवाने के लिए उन्हें अशोकदीप अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के लिए 20,000 रुपये भी जमा कर दिए गए थे। ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसकी जानकारी अस्पताल के चिकित्सक ने दी।
मृतका के स्वजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महादेवा थाना को सूचना दी गई।
थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि स्वजनों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।