✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महम्मदपुर में सोमवार को एक दो वर्षीय मासूम का शव नाले से बरामद किया गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों ने हत्या कर शव को नाले में फेंकने का आरोप लगाया है।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सरावें निवासी धीरज गिरि के दो वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है। धीरज गिरि ने बताया कि वे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ महम्मदपुर स्थित अपने ससुराल में रह रहे थे। सोमवार को आर्यन घर के बाहर खेल रहा था, लेकिन कुछ देर बाद अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। अंततः तलाश के दौरान पास के नाले में उसका शव मिला।
स्वजनों का आरोप है कि आर्यन की हत्या कर उसका शव फेंक दिया गया। इस मामले में थाने में आवेदन देकर स्थानीय रघुवर पर्वत, संदीप पर्वत, मालती देवी और शिल्पी कुमारी को आरोपित बनाया गया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है।