✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: सराय थाना क्षेत्र के वैशाखी गांव के समीप सोमवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में एक महिला और एक युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों की पहचान चांप निवासी पूनम देवी और उनके पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पूनम देवी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर बसंतपुर जा रही थीं। इसी दौरान वैशाखी गांव के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें पूनम देवी और उनका पुत्र घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।