✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: बिजली कंपनी ने दो दिनों में दो सौ बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया। इन सभी पर छह लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया है। वहीं लगभग आठ लाख आन द स्पॉट बिल जमा कराया गया। बिजली कंपनी ने गुरुवार को 70 बकाएदारों का कनेक्शन काटा, जबकि शुक्रवार को एक सौ 30 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। शहरी सहायक अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि दो हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया रखने वाले का कनेक्शन काटा जा रहा है। कनेक्शन कटने के बाद बिल का पूरा पैसा जमा करने के बाद आरसी का रसीद कटवाना अनिवार्य है।