✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: शहर के दरबार रोड में मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होकर टूट गया और उस पर रखा ट्रांसफार्मर गिर पड़ा। इस घटना के कारण तेज आवाज के साथ पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
बिजली गुल होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ट्रांसफार्मर गिरने के बाद शहर के मुख्य मार्ग पर लगातार आवागमन के कारण उसे पुनः स्थापित करने में कठिनाई हुई। हालांकि, बिजली विभाग की तत्परता से देर संध्या तक ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कर दी गई।
गौरतलब है कि इस घटना के कारण शहर में करीब छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।