Explore

Search

November 11, 2025 3:33 am

सिवान : तेज रफ्तार मवेशी लदा पिकअप पलटा, एक मवेशी की मौत, दो युवक गिरफ्तार

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मवेशियों की तस्करी की आशंका, पुलिस ने जब्त किया वाहन, चार मवेशियों को भेजा गया गौशाला

सिवान : महादेवा थाना क्षेत्र के झुनापुर मोड़ के समीप मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार मवेशी लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन की तलाशी में एक मवेशी मृत पाया गया, जबकि चार जीवित मवेशियों को गोपाल कृष्ण गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया।

थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि हाइवे किनारे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। टीम मौके पर पहुंची तो देखा गया कि पिकअप वाहन मवेशियों से भरा हुआ था और पलट चुका है। दोनों सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान

  • अवधेश कुमार, निवासी – फतेहपुर, थाना रौनापार, आजमगढ़ (उ.प्र.)
  • वाहिद, पुत्र फिरोज अहमद, निवासी – थाना बारदा क्षेत्र, आजमगढ़ (उ.प्र.)
    वाहिद ही पिकअप का चालक था।

पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर थाना लाया और दोनों आरोपियों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मवेशियों की तस्करी की आशंका को लेकर मामले की जांच कर रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर