✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान, शहर के मैरवा रोड स्थित संघमित्रा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और भावनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी seniors के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया। वहीं, 12वीं के छात्रों ने अपने दो वर्षों के शैक्षणिक सफर और विद्यालय में मिले अनुभवों को मार्मिक कविता के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय की प्राचार्या नवोनिता घोष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आप हमारे छात्र हैं, यह आपकी विदाई नहीं बल्कि आगे बढ़ने की प्रेरणा है। आप सभी को अपनी मंजिल पाने के लिए आगे बढ़ना ही है, लेकिन यह विद्यालय हमेशा आपका रहेगा। जब भी इच्छा हो, आप यहां आ सकते हैं।”
विद्यालय के सचिव सह संस्थापक मनीष प्रसाद सिंह ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हमेशा सच्चाई और ईमानदारी के पथ पर चलने का प्रयास करें।”