✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
9431822990 नंबर जा रहा है, एसपी से वैकल्पिक संपर्क व्यवस्था की मांग
सिवान : जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का सरकारी मोबाइल नंबर 9431822990 लंबे समय से बंद होने से लोगों को शिकायत दर्ज करने और पुलिस से जुड़ी जानकारी लेने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब किसी गंभीर घटना या आपात स्थिति में पुलिस अधीक्षक से सीधे संपर्क की आवश्यकता होती है, तब सरकारी नंबर बंद होने से उन्हें काफी असुविधा होती है। इस वजह से न तो लोग किसी अपराध की सूचना सीधे एसपी को दे पा रहे हैं और न ही अपनी शिकायत दर्ज करवा पा रहे हैं।
ग्रामीणों व शहरवासियों का कहना है कि अधिकतर लोगों के पास एसपी का यही सरकारी नंबर होता है, और वैकल्पिक नंबर की जानकारी आमजन के पास नहीं होती।
हालांकि एसपी के व्हाट्सएप स्टेटस पर यह सूचना दी गई है कि आपात स्थिति में 112 डायल करें या सिवान पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 06154-242366 पर संपर्क करें। इसके अतिरिक्त लोगों को थाना जाकर शिकायत दर्ज करने की भी सलाह दी गई है।
लेकिन सवाल यह उठता है कि आपातकालीन या विषम परिस्थितियों में लोग थाना तक कैसे पहुंचें? यही कारण है कि आमजन एसपी से अपील कर रहे हैं कि उनका सरकारी मोबाइल नंबर तुरंत चालू किया जाए और वैकल्पिक संपर्क माध्यम भी सार्वजनिक रूप से साझा किए जाएं।