✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: जिले में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन यानी एमडीए कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता के लिए सघन निगरानी आवश्यक है, और इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है। इस बार एमडीए कार्यक्रम की दैनिक कवरेज की रिपोर्टिंग के लिए एक नया एप ‘सुक्रत्या’ विकसित किया गया है।
सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) इस एप के माध्यम से एमडीए की दैनिक कवरेज रिपोर्टिंग करेंगे। इस संबंध में डीएचएस स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों को सुक्रत्या एप का विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. ओपी लाल ने बताया कि इस बार के एमडीए अभियान में पहली बार बूथ निर्माण कर लोगों को दवा खिलाना सुनिश्चित किया गया है। ये बूथ आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज पर बनाए जाएंगे।
बूथ रणनीति के तहत पहले तीन दिनों तक बूथों पर दवा खिलाई जाएगी, उसके बाद 14 दिनों तक आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा देंगी। इस प्रकार, 17 दिनों तक सभी लोगों को दवा दी जाएगी। इस बार के अभियान में मार्कर पेन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे दवा लेने वाले लोगों की उंगली पर निशान लगाया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यशाला में एमडीए अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रभारी डीसीएम आलोक कुमार, रवि शंकर, नीरज कुमार सिंह, प्रीति आनंद, विकास कुमार, कुंदन कुमार, धर्मेंद्र रस्तोगी, मिथिलेश पांडेय, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे।