Explore

Search

November 7, 2025 9:02 am

सिवान : इम्मानुएल मिशन स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सीबीएसई 10वीं-12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिला मोमेंटो, प्राचार्य ने सराहा समर्पण और मेहनत

सिवान : शहर के हरदिया मोड़ स्थित इम्मानुएल मिशन हाई स्कूल में सोमवार को एक भव्य समारोह का आयोजन कर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह में विद्यालय के प्राचार्य पी. लक्ष्यकांथन एवं पीआरओ वागींद्र नाथ पाठक ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत के साथ-साथ विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली और अनुशासन का परिणाम है।

पीआरओ बीएन पाठक ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य हमेशा समर्पण, अनुशासन और शिक्षा के उच्च मानदंडों को कायम रखना रहा है।

सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में 12वीं के यश कुमार, प्रेरणा सिंह और कॉमर्स टॉपर महरीन फातिमा तथा 10वीं के प्रिंस कुमार, अब्दुल रहमान, खुशी कुमारी प्रमुख रहे।

कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों की सफलता पर तालियों से उनका हौसला बढ़ाया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर