✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रेल यात्रा के दौरान गुम हुआ था मोबाइल, IT सेल की मदद से हुआ ट्रेस, सिवान पोस्ट पर सुपुर्द
सिवान : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने “आपरेशन अमानत” के तहत एक महिला यात्री का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसे सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि यह मोबाइल 7 मई को देवरिया सदर-गौरी बाजार के बीच यात्रा के दौरान एक महिला यात्री रेनू देवी का ट्रेन में गिर गया था।
मोबाइल को IT सेल गोरखपुर द्वारा ट्रेस किया गया, जिसमें यह देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पथरहट निवासी मोहन वर्मा के पास मिला। मोहन वर्मा ने 8 मई को मोबाइल को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया सदर में जमा करवा दिया।
रेनू देवी ने बताया कि वह देवरिया आने में असमर्थ हैं, और सिवान रेलवे पोस्ट से मोबाइल प्राप्त करना चाहती हैं। इसके बाद वे अपने देवर प्रकाश कुमार के साथ सिवान आरपीएफ पोस्ट पहुंचीं, जहां मोबाइल को उन्हें सुरक्षित सुपुर्द किया गया।