✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान : प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार से जिले के जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की जिला इकाई के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने बताया कि सरकार से उनकी आठ सूत्री मांगे हैं, जिनमें प्रमुख रूप से—
- जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को सरकारी कर्मी घोषित करना
- 30 हजार रुपये मासिक मानदेय तय करना
- अनुकंपा के आधार पर बहाली में उम्र सीमा समाप्त करना आदि शामिल हैं।
अभय सिन्हा ने कहा कि जनता की सेवा करने के बावजूद PDS दुकानदारों को उचित प्रतिफल नहीं मिलता। वर्तमान में जो कमीशन दिया जाता है, उससे परिवार का गुजर-बसर संभव नहीं है। इसके अलावा, उन्हें अनेकों समस्याओं से भी जूझना पड़ता है।
इस संबंध में जिलाधिकारी को भी सूचना दी गई है। हड़ताल के चलते जिले में राशन वितरण व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।