✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: जिले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की इंटर परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई परीक्षार्थी अनुचित साधनों का उपयोग करते पकड़ा जाता है, तो उसे दो साल तक परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। इतना ही नहीं, ऐसे विद्यार्थी अगले वर्ष की कंपार्टमेंटल परीक्षा भी नहीं दे सकेंगे। इस गाइडलाइन की जानकारी न केवल परीक्षार्थियों बल्कि अभिभावकों को भी देने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके लिए सभी स्कूलों को अभिभावकों की बैठक आयोजित कर इस विषय में अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से स्कूल ड्रेस में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। ड्रेस कोड का उल्लंघन करने वालों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।