✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
रघुनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी कुर्सी बचा ली। आठ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसके बाद जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी दीक्षा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
वोटिंग के दौरान 22 में से 17 सदस्यों ने मनोज सिंह के पक्ष में मतदान किया, जबकि विरोध में केवल तीन मत पड़े। एक मत अवैध घोषित हुआ और एक सदस्य अनुपस्थित रहे। इस प्रकार, मनोज सिंह ने बहुमत से अपनी कुर्सी बचाने में सफलता प्राप्त की।
जनता के प्रति आभार व्यक्त किया
मनोज कुमार सिंह ने जीत के बाद प्रखंड की जनता और पंचायत समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे प्रखंड के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे और सभी सदस्यों को साथ लेकर काम करेंगे।
प्रस्ताव के पीछे आठ सदस्यों का नेतृत्व
ज्ञात हो कि फुलवरिया पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में आठ सदस्यों ने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था।
उपस्थित सदस्य और माहौल
इस मौके पर मंजेश कुमार सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, पुनपुन साह, मुन्ना सिंह, सुजीत कुमार, दिलबहुरी देवी, चिंता देवी, रेणु देवी, राजकुमारी सहित पूर्व प्रमुख विनोद कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, गोपाल पांडेय, टुन्ना सिंह, रत्नेश्वर सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद थे। जीत के बाद समर्थकों के बीच खुशी का माहौल देखा गया।