Explore

Search

November 15, 2025 8:50 am

रघुनाथपुर : सिवान ने मुजफ्फरपुर को 10 विकेट से पराजित कर जमाया ट्राफी पर कब्जा

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

रघुनाथपुर : रविवार को शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा आयोजित 30वां राज्यस्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिवान और मुजफ्फरपुर के बीच शहीद खेल मैदान में खेला गया। इसमें सिवान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर को 10 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

मुजफ्फरपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 128 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई। इसके जवाब में सिवान की टीम ने बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस शानदार जीत के बाद मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी राकेश कुमार सिंह, क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सचिव अभिषेक कुमार चौरसिया ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इसके साथ ही विजेता और उपविजेता टीमों को चेक द्वारा पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

मैच के मैन ऑफ द मैच फहीन अनवर को चुना गया। इसके अलावा, अन्य खिलाड़ियों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मैच के दौरान कमेंटेटर सुजीत कुमार निराला, अंपायर राजेश यादव, अर्जुन पांडेय, स्कोरर सीटू चौसरिया और अंकित कुमार यादव थे। इस मौके पर शहीद भगत सिंह क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, मंजेश कुमार सिंह, गोपाल पांडेय, राजकिशोर यादव, बलवंत सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, राम नरेश मद्देशिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर