Explore

Search

November 7, 2025 9:37 am

रघुनाथपुर : बंद घर में चोरी, ग्रामीणों में भय, पुलिस जांच में जुटी

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

रघुनाथपुर (सिवान) : थाना क्षेत्र के पंजवार के पोखरी मोहल्ले में शुक्रवार की रात बंद घर से हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की सूचना पड़ोसियों ने थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

शनिवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा खुला देखा, तो वे हतप्रभ रह गए। ग्रामीणों ने तुरंत गृहस्वामी दानिश खान को भी घटना की सूचना दी। बताया जा रहा है कि दानिश खान अपने परिवार के साथ भिलाई में रहते हैं, जिसका चोरों ने फायदा उठाया

एक सप्ताह में दूसरी चोरी :
ग्रामीणों के अनुसार, यह एक हफ्ते में चोरी की दूसरी घटना है। इससे पहले दारोगा खान के घर भी चोरी हुई थी, जिससे इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

पुलिस जांच में जुटी :
थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, हालांकि चोरी गए सामान की सही जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर