✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
मैरवा: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की कर्मचारी और बिहार की वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी प्रीति कुमारी के असामयिक निधन से राज्य के फुटबॉल जगत में गहरा शोक व्याप्त है। प्रीति कुमारी, जो मुजफ्फरपुर की निवासी थीं, ने बिहार की ओर से जूनियर से सीनियर स्तर तक राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में दर्जनों बार भाग लिया था। वह उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के तहत बिहार सरकार के सचिवालय संवर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक पद पर कार्यरत थीं और वर्तमान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में प्रतिनियुक्त थीं।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि प्रीति का स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा था और वह पटना के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं, जहां उनका निधन हो गया। उनके निधन से बिहार ने अपनी एक होनहार और प्रतिभाशाली बेटी को खो दिया है।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में रविवार को उनके सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने प्रीति को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में बसंत कुमार पाठक, विवेक कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी निकी कुमारी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ब्यूटी मिश्रा सहित दर्जनों बालक और बालिका खिलाड़ी उपस्थित रहे और अपनी दिवंगत साथी खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी।