✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
मैरवा थाना क्षेत्र के बरासो गांव निवासी तुलसी यादव का शव झरही नदी में मिलने के बाद से ही ग्रामीणों और मृतक के स्वजन हत्यारों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे हैं। अधेड़ उम्र के तुलसी यादव की हत्या को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। उधर, पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और डॉग स्क्वायड की मदद से हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है।
गौरतलब है कि एक फरवरी को झरही नदी किनारे शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने मृतक के स्वजन से मुलाकात की और उन्हें समझाया। इस दौरान मृतक के एक भाई ने हाथ जोड़कर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। स्वजन का आरोप है कि तुलसी यादव की हत्या कर शव को झरही नदी में फेंक दिया गया, इसलिए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
मृतक के भाई ने बताया कि 28 जनवरी की शाम तुलसी यादव घर से निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। जब काफी देर तक उनका कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। परिवार का आरोप है कि यदि पुलिस मामले को गंभीरता से लेती, तो शायद हत्या की घटना नहीं होती। इस पर पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि पुलिस हर स्तर पर जांच करेगी और जल्द ही दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इधर, मृतक के स्वजन हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बता रहे हैं। इस संबंध में एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या की आशंका मृतक के परिवार द्वारा जताई जा रही है, लेकिन पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।